WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Page Experience क्या है

Page Experience in Hindi हेल्लो दोस्तो आज हम Google Search Console के एक New Update के बारे में बात करेंगे, Google Search Console में एक नया अपडेट आया है जिसका नाम Page Experience के नाम दिया गया है।

आज हम इसी अपडेट Page Experience के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इस अपडेट से हमे क्या फायदा है, जो Blogging करते है या वेबसाइट है किसी भी टॉपिक का क्यों न हो उन सबको ये जानना बहुत जरूरी है की Page Experience क्या है, यह कैसे काम करता है? Page Experience in Hindi

आप हमारे इस पोस्ट में बने रहे ताकि आपको भी पता चल जाए की Page Experience क्या होता है, तो चलिए दोस्तो जानते है की Page Experience क्या होता है? Page Experience kya hai

यह भी पढ़े:-1 साल के लिए Free .com डोमेन
53 रूपये में .xyz डोमेन खरीदे
Sasta Domain Kaha Se Kharide

क्या आपको पता है की कुछ बड़े websites के अनुसार बात करे तो उनके अनुसार अगर कोई Website Load होने में 3-4 सेकेंड से ज्यादा समय लेता है तो उस Website के लगभग 40% Visitors Return हो जाते है क्योंकि Website जल्दी से Load नहीं हो पाया इस लिए वो Visitors Return हो गया, अगर आपने अपने कोई इमेज High Quality का उसे कर लिया तो इस से भी आपको दिक्कत हो सकता है, अगर कोई Visitors आपके Website से Return चला गया तो वो आपके Website पर कभी नही आएगा, और इसके वजह से अगर ज्यादा Visitors आपके Website से Return हो जाता है तो आपका Website कभी Rank नहीं कर पाएगा। Page Experience in Hindi

Page Experience क्या है, What is Page Experience? What is Page Experience in Hindi, Page Experience को Google Search Console में कैसे चेक करे What is Page Experience

Page Experience क्या है? (What is Page Experience in Hindi)

दोस्तो गूगल अपने अंदर हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव करता रहता है, लेकिन इस बार जो अपडेट आया है उस से Blogging वालो को भी बहुत फायदा है, क्योंकि Page Experience Seo का एक अहम भाग है, जिसके वजह से आपका Website बहुत जल्दी Rank हो जाएगा और ये नया अपडेट आपको बता देगा की आपको अपने पोस्ट में Improv करना चाहिए या नही, जब आप पोस्ट लिखोगे ये तभी आपको बता देगा। Page Experience

Google ने इस अपडेट के बारे में बहुत पहले ही बता दिया था, Google Search Console में Page Experience का अपडेट 2021 में Roll Out हो जाएगा, और अभी कुछ दिनों पहले ही Google ने Search Console में बदलवा करके एक नया Update दे दिया है। Page Experience in Hindi

Page Experience एक ऐसा संकेत का समूह है जो Measure करता रहता है की जो आपके Website पर Visitors आया है वो आपके पोस्ट पर कितनी देर तक रुका और उसने क्या क्या किया आपके Website पर। Page Experience में एक Web Vitals होता है जो Metrics का एक सेट होता है जिसका काम होता है की आपका वेबसाइट कितना जल्दी open हो रहा है या आपके पोस्ट कितना जल्दी Open हो रहा है। Page Experience in Hindi

बहुत सारे बड़े बड़े वेबसाइट के अनुसार माने तो उनका कहना है की लगभग 80% Visitors के पास Smart Phone है, 80% में से लगभग 70% Visitors Google से सीधा हमारे Website पर Traffic आता है, तो आप इस से अंदाजा लगा सकते हो की Google Website वालो को कितना सपोर्ट करता है, Google पहले ऑटोमैटिक support करता था लेकिन अब उसी को एक tool बना कर Google Search Console में add कर दिया है। Page Experience in Hindi

मान लीजिए की अगर हम किसी चीज के लिए google पर search करते है, और जो हमारे पास page खुलता है उसमे से जो 1st नंबर पर Rank कर रहा है उसे आपने चालू किया और उसमे देखा लेकिन आपको उसमे से कुछ भी समझ नही आया तो आप उसे छोड़ कर आप जो 2nd नंबर पर Rank कर रहा है उस पोस्ट पर जाओगे, अगर आपको उस पोस्ट में भी कुछ समझ नही आया तो आप तीसरे पोस्ट पर जाओगे, आप जैसे ही एक पोस्ट को छोड़ कर दूसरे पोस्ट पर जाते हो वैसे ही Google को एक डाटा मिल जाता है की ये वेबसाइट का ये पोस्ट सही है जो लोगो को पसंद आ रहा है तो उस पोस्ट को Google Top नंबर पर Rank करा देगा। Page Experience

Google के हिसाब से जिसका पोस्ट अच्छा होगा और इस पोस्ट की quality अच्छी होगी और जो भी उस पोस्ट पर आएगा वो वहा कुछ देर रुकेगा तभी वो पोस्ट rank कर सकता है, वार्न वो पोस्ट रैंक नही कर पाएगा पहले पेज पर।

Page Experience के Important

दोस्तो Google Search Console में जो एक New चीज add हुआ है उसके अनुसार Page Experience के 5 Important है

1.Webcore Vitals

Webcore Vital एक बहुत पुरानी फीचर या टीम है जो Google Search Console के अन्दर है और ये 3 चीज के लिए काम आती है

  • LCP
  • FCP
  • FID

LCP का अर्थ यह है Largest Contentful Paint. आपको अपने Website की Speed अच्छी रखनी होगी बहुत जरूरी है, जिसे Google LCP के जरिए ही मापता है की आपकी website या page की स्पीड अच्छी है या नहीं, कम से कम 4 सेकंड में आपके पेज लोड हो जाना चाहिए तभी आपको अच्छा Rank मिल पाएगा

CLS का अर्थ यह है Cumulative Layout Shift. इसका मतलब यह होता है की आपके website के लिंक को क्लिक करने के बाद पहला Visual कितने समय में दिखता है और जो visitors कितने देर तक पोस्ट पर रुकता है।

FID का अर्थ यह है First Input Delay. इसका सिंपल sa अर्थ है की पहले इनपुट को दिखाने में लगने वाला समय

2.Mobile Usability

Google Search Console के अनुसार दूसरे नंबर पर Mobile Usability आता है, इसका मतलब है की आपकी वेबसाइट का जो थीम्स है वो मोबाइल फ्रैंडली है या नही।

Mobile Usability का मतलब यह भी होता है की अपना वेबसाइट मोबाइल में कितना जल्दी लोड हो जाता है, आपके वेबसाइट की डिजाइन मोबाइल फ्रैंडली कितना है, मेनू बार केसा दिखेगा मोबाइल में।

यही सब मिलकर Mobile Usability को दरसाता है।

3.Security Issue

Security Issue का मतलब यह होता है की आपकी वेबसाइट कितनी सेफ है, और जो VISITORS आएंगे उनको आप कितना सेफ रख सकते हो, जो visitors आएगा अगर वो अपना कोई डीटिल्स देता है तो आप उसे कितना सेफ रखते हो।

4.HTTPS

हम सब जानते ही की HTTPS का मतलब होता है SSL CERTIFICATES, जो आपके Website को Security देता है की आपका website safe है।

वही अगर आपके Website में अगर SSL CERTIFICATE ऑन नही होगा तो आपके वेबसाइट किसी visitors के लिए सेफ नहीं होगा, और इस वजह से आपका वेबसाइट कही भी रैंक नही कर पाएगा।

5.Ads Experience

Ads Experience का मतलब ये है की अगर अपने ads लगाया तो उस ads के वजह से आपके थीम्स में कोई दिक्कत तो नही आ गया, अगर आपके थीम्स में कोई दिक्कत आ जाएगा

अगर कोई यूजर आपके Website पर आया और उसे बार बार ads का pop up ads show हो रहा है तो वो यूजर आपका पोस्ट पढ़ ही नही पाएगा।

इन्ही वजह से Ads Experience भी खराब हो जाता है।

Page Experience को Google Search Console में कैसे चेक करे

अगर आप भी वेबसाइट पर काम करते हो या आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपने Google Search Console का नाम सुना जरूर होगा और उसे यूज भी किया होगा क्यों की उसके बिना आपका वेबसाइट Google के Search में नही आएगा।
ये जो नया अपडेट आया है Page Experience का ये भी Google Search Console में ही आया है।

सबसे पहले आपको अपने Google Search Console में login करना होगा उसके बाद आपको Left Side में Page Experience का Option दिख जाएगा, उस पर क्लिक करने के बाद

Page Experience क्या है? (What is Page Experience in Hindi) Page Experience को Google Search Console में कैसे चेक करे

आपको दिख जाएगा की आपके Website का Page Experience क्या है, अगर आपको वहा कुछ नही दिख रहा है तो आप परेशान न होए, थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन आपका भी वहा पर डाटा आ जाएगा।

Page Experience क्या है? (What is Page Experience in Hindi) Page Experience को Google Search Console में कैसे चेक करे

दोस्तो अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप जरूर हमारे वेबसाइट को अपने Bookmark में सेव करके रखे ताकि आने वाले अपडेट आपको समय पर मिलता रहे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment