DMCA क्या है?

आज हम एक अलग टॉपिक पर बात करेंगे, अगर आप एक वेबसाइट पर काम करते हो या आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपने कभी ना कभी DMCA का नाम जरूर सुना होगा।

आज हम DMCA के बारे में जानेंगे और इसी पर बात करेंगे की ये कैसे काम करता है और इसका क्या उपयोग है हमारे वेबसाइट में।

DMCA क्या है? (What is DMCA?)

अगर आप भी वेबसाइट पर पोस्ट लिखते हो और आपका कोई पोस्ट चुरा लेता है या कॉपी कर करके अपने वेबसाइट में Same to Same पोस्ट लिख देता है और आपका पोस्ट रैंक नहीं करता और उसका पोस्ट रैंक कर जाता है तो आप DMCA के बारे में जरूर जाने इसके उपयोग करने से आपका कोई भी पोस्ट नहीं चुरा पाएगा और ना ही कॉपी कर पाएगा।

इस पोस्ट में हम यही सब जानेंगे की DMCA क्या है? और इसका उपयोग क्या है? इसका यूज केसे करते है? अपने पोस्ट को चोरी होने से कैसे बचाए? इस पोस्ट में इन सब चीज के बारे में हम अच्छी तरह से बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे।

DMCA क्या है? (What is DMCA?)

DMCA का Full Form (Digital Millennium Copyright) होता है। इसे सबसे पहले अमेरिका में शुरु किया गया था और ये रुल सबसे पहले वही से लागू हुआ था, लेकिन अब के समय में ये एक कानून बन गया है इसका साफ साफ मतलब ये होता है की आप ऑनलाइन कही से या किसी का भी कोई पोस्ट या कंटेंट कॉपी नहीं कर सकते, अगर अपने कॉपी किया तो आपके ऊपर case हो सकता है, या आपकी वेबसाइट डिलीट्स कर दिया जाएगा। पहले तो ये केवल अमेरिका में ही था लेकिन अब हर जगह ये रुल लागू कर दिया गया है और ये बहुत ज्यादा फेमस भी हो गया है जिसके वजह से आज कल सभी ब्लॉगर इसे यूज कर रहे है और अपने पोस्ट को चोरी या कॉपी होने से बचा रहे है।

आप बड़े बड़े वेबसाइट देखेंगे तो सभी वेबसाइट पर DMCA का logo लगा होता है, इसका साफ साफ मतलब ये होता है आप उसकी पोस्ट हो चुरा नही सकते हो और ना ही कॉपी कर सकते हो। आज कल तो अब छोटे छोटे website वाले भी DMCA का यूज कर रहे है ताकि उनका पोस्ट चोरी न हो जाए।

इसी रुल के हिसाब से Google भी काम करता है जब हम अपना वेबसाइट पर पोस्ट लिखते है और उसके बाद Google AdSense Approval के लिए Request भेजते है तो Google अच्छी तरह से चेक करता है की कही अपने किसी दूसरे वेबसाइट से पोस्ट चोरी तो नही किया या अपने कुछ कॉपी तो नही किया, अगर अपने कॉपी किया होगा या पूरा पोस्ट ही चोरी करके अपने वेबसाइट पर पोस्ट किया है तो आपको AdSense Approval नहीं मिल पाएगा, अगर अपने कही से भी कॉपी नहीं किया है तो आपको जरूर AdSense Approval मिल जाएगा। उसी तरह DMCA से अप्रूवल लेने के बाद आप अपने पोस्ट और वेबसाइट जहा इसे यूज करना है वहा उसे कर सकते है और अपने पोस्ट को चोरी होने से बचा सकते है।

DMCA का उपयोग कैसे करे?

2 thoughts on “DMCA क्या है?”

Leave a Comment