CSK की टीम टॉस हार गई और बैटिंग करने आई है।
RUTURAJ GAIKWAD ने 57 बॉल पर 99 रन बना कर आउट हो गए।
MS DHONI 8 रन बना कर आउट हो गए।
DEVON CONWAY ने 55 बॉल पर 85 रन बनाया नॉट आउट
RAVINDRA JADEJA ने भी अपना खाता खो लिया था।
आज CSK के कैप्शन M S DHONI थे, रवींद्र जडेजा ने कैप्शन M S DHONI को वापिस कर दिया।
इसी के साथ CSK की टीम ने 20 ओवर में 202 रन पर 2 विकेट खो कर बना दिया।
अब हैदराबाद की टीम को जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाना होगा।
ABHISHEK SHARMA 24 बॉल पर 39 रन बना कर आउट हो गए।
KANE WILLIAMSON 37 बॉल पर 47 रन बना कर आउट हो गए।
NICHOLAS POORAN ने 33 बॉल पर 64 रन बनाना नॉट आउट रहे।
हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाया और 6 रन से मैच हर गई।
हैदराबाद की टीम एक ओर मैच हार गई लेकिन फिर भी प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।
इसी के साथ CSK की टीम ने एक ओर मैच को जीत लिया है इसी के साथ अब CSK के पास 6 प्वाइंट है।