आज राजस्थान और मुंबई के बीच मैच है, दोनो टीम ने पहले एक एक मैच खेल लिया है लेकिन राजिस्थान की टीम ने पहले मैच को जीत लिया था लेकिन मुंबई की टीम पहला मैच हार गई थी, आज मुंबई शायद ही राजिस्थान के खिलाफ जीत सके।
राजस्थान के शुरू के 10 ओवर में केवल 2 विकेट गिरा थे, लेकिन अगले 10 ओवर में 6 विकेट गिर गई, कुल मिला कर राजिस्थान की टीम ने आज भी अच्छा खेला, अब ये देखते है की मुंबई की टीम कैसी खेलती है।
राजस्थान ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 192 रन पर 8 विकेट गवाया था,
राजस्थान के तरफ से Jos Buttler ने अपना सतक लगा दिया इस आईपीएल का पहला सतक है ये, Jos Buttler ने 68 बॉल पर 100 रन लगा दिया, जिसमे 11 चौके और 5 छक्के लगा कर 100 रन पूरा किया, आज के मैच में 193 रन तक राजिस्थान को Jos Buttler ने ही पहुंचाया था।
राजस्थान के तरफ से Jos Buttler के अलावा कोई भी बैट्समैन ने 50 रन पूरा नहीं कर पाया, Jos Buttler ने 100रन, Jaiswal 1 रन, Samson ने 30 रन, Padikkal ने 7 रन, Hetmyer ने 35 रन, Parag ने 5 रन, Ashwin 1 रन, Navdeep 2 रन, Boult 1 रन
राजस्थान की टीम ने मुंबई की टीम को 20 ओवर में 170 पर 8 विकेट लेकर मैच को जीत लिया है, राजिस्थान के इस जिस के वजह से राजिस्थान एक बार फिर से प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ चुकी है।
मुंबई की टीम को एक और करारा हार मिली है, मुंबई की टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है दोनो मैच हारने के वजह से टीम पर बहुत प्रेसर आ रहा है, अब ये देखते है की अगला मैच मुंबई जीतती है या वो मैच भी हर जाति है।