MI की टीम ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे।
MI की टीम ने शुरू के 10 ओवर में 4 विकेट गवा दिया था, 11वे ओवर की पहली बॉल में भी एक ओर विकेट को गवा दिया था।
Ishan और Rohit Sharma ने 26-26 रन बना कर आउट हो गए
Surya Kumar Yadav ने आज भी बहुत अच्छी बैटिंग किया, 37 बॉल पर 68 रन बना कर Not out रहे।
RCB की टीम के ओपनर ने आज अच्छी बैटिंग किया। शुरू के 10 ओवर में केवल 1 विकेट को गवाया था।
Faf du Plessis 16 रन बना कर आउट हो गए, Anuj Rawat 47 बॉल पर 66 रन बना कर आउट हो गए।
विराट कोहली ने भी आज अच्छी बैटिंग किया 36 बॉल पर 48 रन बना कर आउट हो गए।
एक बार फिर से RCB ने मैच को जीत लिया है और प्वाइंट टेबल में अब RCB तिसरे नंबर पर आ चुकी है।