कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग शुरू किया।
शुरू के 10 ओवर में 2 विकेट गया दिए थे जिसमे Venkatesh और Rahane दोनों ने अपना विकेट गवा दिया था।
आज श्रेयस लेयर और नीतीश राणा ने अच्छी बैटिंग किया है।
श्रेयस लेयर ने 33 बॉल पर 54 रन बना कर आउट हो गए और नीतीश राणा ने 20 बॉल पर 30 रन बना कर अपना विकेट गवा दिया।
कोलकाता की टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 171 रन बना लिया है।
अब दिल्ली की टीम को जीतने के लिए3 20 ओवर में 172 रन बनाना होगा
आज दिल्ली टीम के दोनो ओपनर ने बहुत ही अच्छी बैटिंग किया है,
जिसमे से पृथ्वी शाह ने 29 बॉल पर 51 रन बना कर आउट हुए और वार्नर ने 45 बॉल पर 61 रन बना कर आउट हुए।
आज Load Shardul Thakur के बैटिंग के वजह से ही दिल्ली की टीम ने इस मैच को जीत लिया है।
Shardul Thakur ने 11 बॉल 29 रन बना दिया जिसमे 3 छक्के और 1 चौके लगा दिया है।
आज के मैच को दिल्ली की टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया है।