कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया है।

गुजरात की टीम पहले बैटिंग करने आई है।

दूसरे ओवर की पहली बॉल पर Gill आउट हो गए।

उसके बाद 11वे ओवर में W. Saha आउट हो गए।

आज Hardik Pandya ने 49 बॉल पर 67 रन बना कर आउट हो गए।

20वे ओवर में Andre Russell ने गुजरात के 4 विकेट गिरा दिए।

जिसके वजह से गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाया।

कोलकाता की टीम की शुरुवात बहुत बेकार रही आज।

पहली ओवर में ही विकेट खो दिया

उसके बाद शुरू के 10 ओवर में 4 विकेट खो दिया।

कोलकाता की टीम में Andre Russell के अलावा कोई बैटिंग पर टिक नही पाया।

कोलकाता की टीम एक ओर मैच हार गई।

इस मैच को गुजरात की टीम ने। जीत लिया और प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर जगह बना लिया।