ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस के लिए हुई  दो राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने बढ़त बनाई हुई है. इस  बीच बोरिस जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं

इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों से यहां तक कह दिया कि 

‘‘किसी का भी समर्थन कीजिए, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं.’’ 

सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के जॉनसन ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था 

अब उनकी जगह नेता के चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है 

दो राउंड की वोटिंग में सुनक ने बढ़त बनाई हुई है. गुरुवार को उन्होंने दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे अधिक 101 वोट हासिल की थी 

उनके साथ चार और उम्मीदवार पीएम पद की रेस में बचे हैं.  दूसरे राउंड की  वोटिंग में भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 वोट  मिले. वह इस दौड़ से बाहर हो गई हैं