UPI से पेमेंट करने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज? जानें केंद्र सरकार ने क्या कहा

कुछ दिनों पहले भारत में UPI को लेकर बहुत ज्यादा बात चल रही थी, बहुत सारे लोगो का कहना था की UPI पर भी अब चार्ज देना होगा, वही कुछ लोग कह रहे थे की UPI फ्री होना चाहिए, वही सरकार में अभी तक तो कुछ भी नही कहा था UPI पर, लेकिन अभी तक UPI फ्री ही चलता आया है।

UPI एक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया नही गया है ये गवर्मेंट की सर्विस है, जो की अभी तक फ्री में अपने यूज में ला सकते थे, वही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की बात चल रही थी तो भारत के वित्तमंत्री ने रविवार को अपने ट्वीट से टूट करके ये बताया की अभी तक जैसे UPI फ्री चल रहा है आगे भी UPI वैसे ही फ्री चलता रहेगा।

UPI से इतने ट्रांजेक्शन हो रहे है की भारत की सरकार ने ये सोची भी नही थी, अभी तक की रिपोर्ट से ये पता चला है की जीतने भारत में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन UPI के आने के बाद हुए है, उतने अभी तक के किसी भी देश में नही हुए है।

UPI जैसी टेक्नोलॉजी अभी तक अमेरिका जैसे देश ने भी नही बना पाया है, जीतने भी देश है सभी कह रहे है की हमे UPI जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करना चाहिए, और सभी ट्रांजेक्शन को ऑनलाइन भी बढ़ावा देना चाहिए।

Leave a Comment