UP Board 10th 12th Exam 2021

कोरोना से बढ़ते संक्रमण को देखते हुआ उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार UP BOARD 10th और 12th की डेट बढ़ा दिया है जो एग्जाम 8 मई से सुरु होने वाला था वो अब शायद 20 मई से सुरु होगा…..

वही सोशल मीडिया पर स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स और बहुत सारे नेता भी एग्जाम की रद्द की मांग कर रहे थे उन्हीं सब उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ साफ कह दिया है की उत्तर प्रदेश में एग्जाम रद्द नही होगा सिर्फ डेट आगे बढ़ा दिया जाएगा जैसा की पहले भी एक बार डेट को आगे बढ़ा दिया गया था उसी तरह इस बार भी योगी सरकार ने डेट बढ़ा दिया है ताकि कोरोना से संक्रमण ज्यादा न बढ़े……..

20 मई से जो एग्जाम सुरु होगा उसका अभी डेट शीट जारी नही किया गया है लेकिन बहुत जल्दी डेटशीट जारी कर दिया जाएगा…..

बच्चो को अब और ज्यादा समय मिल गया है ताकि वो अपनी तैयारी और अच्छी तरीके से कर सके और अच्छे नंबर ला सके…..

वही उत्तर प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी के सभी परिक्षा 15 मई तक टाल दिया है और सभी स्कूल और कॉलेज को 15 मई तक बंद कर दिया है ताकि जब एग्जाम करवाया जाए तो जल्दी कोई कोरोना के चपेट में ना आए…….

बाहर जाने से बचे भीरभर इलाके में न जाए अपने हाथ को सेनिटाइज करते रहे ताकि आप कोरोना की चपेट में न आए कोरोना के वजह से बहुत मौत हो रही है इसी को देखते हुआ आप अपने फैमिली के साथ घर में ही रहे बिना जरूरत के बाहर न कर और भीरभार वाले इलाके में ना ही कर तो आपके लिए सही होगा क्या पता उस भीड़ में कोई एक लोग कोरोना से संक्रमित हो वो आपके संपर्क में आ जाए जिसके वजह से आपको भी हो जाए इस लिए भिरभर वाले इलाके में जाने से बचे और नियमों का पालन करे और अपना नंबर आने पर टिका लगवाए ताकि आप कोरोना से सेफ रह सके

Leave a Comment