WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

उत्तर प्रदेश में फिर से लॉकडाउन होगी

उत्तर प्रदेश के सरकार ने कोवीड के बढ़ते मामलों को देखते हुआ एक बार फिर से कुछ दिनों के लिए लॉकडॉन को बढ़ा दिया है, अब लॉकडाउन 6 मई तक रहेगा।

केंद्री स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की पिछले दिन यानी सोमवार को 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में लगभग 30857 मामले सामने आए है, इस काम करने के लिए कुछ दिन का लॉकडाउन बढ़ा दिया जाए ताकि कोरोना के एक्स में कमी आई और जल्दी न फैले।

उत्तर प्रदेश के बहुत सारे मंत्रालय ने कहा की जो अभी शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार को सुबह 7 बजे तक के बाद 48 घंटे के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया जाए और सरकार ने बढ़ते कोरोना को देखते हुआ इन सबकी बात मानकर 6 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
सभी दुकान अब गुरूवार सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा, गुरूवार सुबह 7 बजे के बाद ही सभी दुकान खुलेगा us se पहले अगर खोला कोई दुकान तो उसका चलन कट सकता है, जो जरूरी दुकान है उन्हे छोड़ कर जैसे मेडिकल क्लीनिक को छोड़ कर और कोई सी भी दुकान खुली तो उसका चलन कट सकता है।

उत्तर प्रदेश में भी धीरे धीरे लॉकडॉउन ज्यादा होते जा रहा है इसलिए लोगो को और ज्यादा ध्यान से रहना चाहिए ताकि कोरोना ज्यादा न फैले, कोरोना जितना फेलेगा उसी हिसाब से सरकार भी लॉकडाउन लगागी, इस लिए सभी लोगो को अपना अपना ध्यान रखना चाहिए, बिना काम के बाहर नही घूमना चाहिए यह तक की घर से बाहर नही निकला चाहिए क्योंकि क्या पता वो जहा जा रहे है वहा कोई कोरोना मरीज हो, जिन्हे जरूरी काम है उन्हे तो जाना ही होगा लेकिन जिन्हे जरूरी नहीं है वो तो अपने घर में बैठे कही बाहर न जाए।

क्या क्या लॉकडाउन में अनुमति है

  • सभी आवश्यक सेवा की अनुमति होगी अगर जरूरी है तो
  • हर जगह जहा जहा टीकाकरण लगाया जा रहा है वो भी चालू रहेगा
  • शादी और पार्टी में लगभग 50 लोगो को ही बुला सकते है अगर इस से ज्यादा हुआ तो उसका भी चलन कट सकता है और अंतिम संस्कार में लगभग 20 लोग ही जा सकते है
  • रेल, बस, मेट्रो, कैब, ऑटो सहित सभी वाहन में लगभग 50% काम ही यात्रा करेंगे
  • सभी कंपनी में लगभग 50% वर्कर को ही एक साथ बुला कर काम कर सकते है इस से ज्यादा वर्कर को एक साथ बुला कर काम करवा नही सकते

क्या अनुमति नहीं है लॉकडाउन में

  • सभी दुकान और बाजार 6 मई सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा
  • बिना जरूरी के बाहर कोई जा जाए
  • सभी बाजार बंद रहेगा चाहे छोटी हो या बड़ी हो
  • अपनी वाहन से तभी बाहर जा सकते है जब आपको जरूरी काम हो वर्ना आपका चलन कट सकता है

Leave a Comment