Lucknow University ne kaha es bar fir se honge bina exam ke pass

Lucknow University एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स फिर से होंगे बिना एग्जाम दिए पास, लखनऊ यूनिवर्सिटी कोविड-19 के चलते तैयारी कर रही है, बिना एग्जाम के पास करने की तैयारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कोवीड 19 की महामारी को देखते हुए एक बार फिर से प्रतियोगिता और एग्जाम को रद्द करने की सोच रही है लेकिन ऐसा कोई न्यूज़ ऑफिसयल नही आई है लेकिन बिना एग्जाम के पास करने का प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के सरकार को सौप दिया गया है और कहा है की उत्तर प्रदेश की सरकार ही अब तय करे की एग्जाम रद्द करके इस बार भी सभी बच्चो को पास कर दिया जाए क्या।

कोविड -19 के चलते हुए इस बार फिर से एग्जाम रद्द हो सकता है

उत्तर प्रदेश में भी बहुत तेजी से कोविड-19 बढ़ रहा है जिसके वजह से ये अनुमान लगाया जा सकता है एग्जाम रद्द हो सकता है क्यों की सभी जानते है पिछले साल 2020 में ऑनलाइन पढ़ाई कितनी है थी अगर उसी हिसाब से रहा तो बहुत कम बच्चे पास हो पाएंगे क्यों की किसी भी कॉलेज के टीचर सभी क्लास ऑनलाइन नही ले रहे है या फिर ऐसा बहुत से कॉलेज है जो पैसे बचाने के लिए अपने कॉलेज में सब्जेक्ट के लिए टीचर ही नही रखे है जितने टीचर है उन्ही से सारे सब्जेक्ट ऑनलाइन क्लास लेने के लिए बोल देते है।

पिछली बार भी सबसे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी ने ही एग्जाम रद्द होने का प्रस्ताव को रखा था तभी जाकर उत्तर प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी ने एग्जाम रद्द कर दिया था और बिना एग्जाम के ही सभी बच्चो को पास कर दिया गया था, इस बार फिर से इसी यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले एग्जाम रद्द होने का प्रस्ताव सबसे पहले सरकार से कहा है अब उत्तर प्रदेश के सरकार का जवाब का इन्तजार है जिस से ये पता चल सके कि एग्जाम रद्द होगा या नहीं।

कोविड मामले में अभी कोई भी गिरावट नजर तो नही आ रहा है इस लिए ऐसा जरूर हो सकता है की 1st or 3rd सेमेस्टर के स्टूडेंट का एग्जाम रद्द कर दिया जाएगा लेकिन जो भी बच्चे फाइनल इयर में है उनका इस बार भी एग्जाम जरूर होगा, अगर इस बार होगा तो इस बार भी बहुत लेट होगा क्यों की कोविड के मरीज उत्तर प्रदेश में भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैअधिक जानकारी के लिए जागरण के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है:- Click Here

अधिक जानकारी के लिए :- https://www.jobraj.in/

ये वेबसाइट कोई ऑफिस वेसबाइट या किसी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट नही है ये वेबसाइट बस आपको लेटेस्ट न्यूज और सभी कॉलेज के अपडेट्स के बारे में जानकारी देता है इस वेबसाइट का किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कोई संबंध नहीं है ये एक प्राइवेट वेबसाइट है जिस पर आप अपने कॉलेज की जानकारी ले सकते है:- एडमिशन कब सुरु होगा, एग्जाम कब होगा, रिजल्ट्स कब आएगा, बैक रिजल्ट कब आएगा, बैक फॉर्म कब भरा जाएगा आदि जानकारी हमारे इसी वेबसाइट पर ले सकते है इस लिए हमारे वेसबाईट से जुड़े रहिए और सचेत रहिए हम या हमारी कोई भी टीम आपसे पैसे या किसी अन्य प्रकार की जानकी की कोई मांग नही करता है अगर अपने अपनी जाकारी किसी को दिया तो आप खुद इसके जिमेदार होंगे इस वेबसाईट की कोई जिमेदरी नही होगी

Leave a Comment