दोनो टीम एक एक मैच पहले ही जीत चुकी है, लेकिन पंजाब ने अभी तक इस साल आईपीएल में एक ही मैच खेला है और वो भी जीत लिया है, लेकिन कोलकाता ने 2 मैच खेला है लेकिन उसमे से एक ही मैच जीता है और दूसरा मैच हार गई थी।
आज इन दोनो टीम में से जो भी जीतेगा वो प्वाइंट टेबल में ऊपर आ जाएगा, लेकिन अगर कोलकाता की टीम ने पंजाब की टीम को जल्दी ऑल आउट कर दिया तो शायद ही कोलकाता को अच्छे प्वाइंट मिले।
अगर कोलकाता को अच्छे प्वाइंट मिले तो कोलकाता की टीम को अच्छे खासे प्वाइंट मिल जाएंगे, लेकिन अगर कोलकाता ये मैच हार जाती है तो कोलकाता को बहुत नुकसान होगा क्योंकि कोलकाता की टीम ने पहले ही एक मैच हार चुकी है, अगर ये मैच हारेगी तो मुस्किल हो सकता है।
अगर इस मैच में पंजाब की टीम हर जाति है तो तीसरे नंबर से नीचे आ जाएगी, और फिर पंजाब की टीम को अच्छे खासे नुकसान उठाना पड़ेगा, जिसकी वजह से पंजाब की टीम की हौसला काम हो सकता है इसी वजह से ये मैच पंजाब को भी कितना उतना ही जरूरी है जितना कोलकाता की टीम को जितना है।
पंजाब की टीम ने पहले की 10 ओवर में ही 85 पर 5 विकेट गिरा दिया, जिसके वजह से कोलकाता की तरफ ये मैच चला गया है, क्योंकि पंजाब की टीम में जितने भी बैट्समैन थे वो सब आउट हो चुके है।
Punjab Kings
Mayank Agarwal (c) 1 रन , Shikhar Dhawan 13 रन, Liam Livingstone 19 रन, Bhanuka Rajapaksa (wk) 31 रन, Shahrukh Khan 0 रन, Odean Smith 9 रन, Raj Bawa 11 रन, Rabada 25 रन, Harpreet Brar 14 रन, Sandeep Sharma 0 रन, Rahul Chahar 0 रन
पंजाब की टीम कोलकाता के सामने 20 ओवर भी टिक नही पाई और 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। अब इस मैच को जीतने के लिए कोलकाता की टीम को 20 ओवर में 138 रन बनाना होगा।
Kolkata Knight Riders
Ajinkya Rahane रन, Venkatesh Iyer रन, Nitish Rana रन, Shreyas Iyer (c) रन, Sam Billings रन, Sheldon Jackson (wk) रन, Andre Russell रन, Sunil Narine रन, Tim Southee रन, Umesh Yadav रन, Varun Chakaravarthy रन
कोलकाता की टीम ने 138 रन का चेस करते हुए 14 ओवर के लगभग में ही इस मैच को जीत लिया और प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर अपना जगह बना लिया है, कोलकाता की टीम ने इस आईपीएल में अभी तक 3 मैच खेल लिया है और उसमे से 2 मैच में जीत भी हासिल कर लिया है।
पंजाब की टीम ने इस आईपीएल में अभी तक 2 मैच खेले है और उसमे से एक मैच को जीत लिया है और दूसरे मैच हार गई है, लेकिन अभी भी पंजाब की टीम के पास मौका है टॉप 5 में बने रहने का, साइड आने वाले मैच अगर पंजाब जीत जाती है तो जरूर टॉप 5 में अपना जगह बना लेगी।