India vs Australia का मैच महाराष्ट्र ले विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला था।
लेकिन वहा बारिश के वजह से पिच गीली हो गई, जिसके कारण मैच में देरी हुई।
लेकिन मैच शुरू जरूर हुआ, लेकिन केवल 8 ओवर का मैच रहा।
जिसमे India की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले बोलिंग करने का फैसला लिया।
Australia ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 90 रन पर 5 विकेट गवा दिया।
जिसमे से Aaron Finch ने 15 बाल पर 31 रन बनाया और Matthew Wade ने 20 बाल पर 43 रन बनाया।
भारत ने शुरू में ही K L Rahul का विकेट गवा दिया, विराट कोहली और सूर्यकुमार भी आउट हो गई।
लेकिन रोहित शर्मा ने 20 बाल पर 46 रन बना दिया और साथ में ही दिनेश कार्तिक ने 2 बाल पर 10 रन बना कर भारत को जीत दिला दिया।
इसी के साथ भारत ने 4 बाल पहले ही 92 रन बना कर इस मत को जीत लिया है।