
अगर अपने भी एक न्यू वेबसाइट बनाया है और उस पर बहुत सारे पोस्ट लिख दिया हो और जब आपने गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई किया तो आपको भी Low value content का प्रॉब्लम बताया गूगल ने तो कुछ पॉइंट में बताना चाहता हु की जिसके वजह से गूगल ने आपके वेबसाइट पर अप्रूवल नही दिया है
- अपने पोस्ट खुद नही लिखा था कही से कॉपी किया होगा या किसी वेबसाइट से टॉपिक लिए होगा
- अपने किसी वेबसाइट से इमेज लिया होगा
- जिस टॉपिक पर आपने पोस्ट लिखा क्या पता आपके लिखने से पहले ही बहुत सारे पोस्ट ऑलरेडी गूगल में रैंक कर रहे हो
- कही से अपने पोस्ट कॉपी करके उसका लैंग्वेज चेंज कर दिया होगा
आपको अपने लैंग्वेज में यूनिक पोस्ट लिखना होगा
आपको अपने लैंग्वेज में यूनिक पोस्ट लिखना होगा, जो किसी वेबसाइट ने नही लिखा है वैसा पोस्ट लिखा होगा, अगर आप यूनिक पोस्ट लिखोगे तो वो पोस्ट बहुत जल्दी गूगल में रैंक करेगा और गूगल एडसेंस में अप्रूवल में भी कोई दिक्कत नही होगा बहुत जल्दी आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।
कितने पोस्ट होना चाहिए गूगल एडसेंस से अप्रूवल के लिए
आपको अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा 25 से 30 पोस्ट लिखने के बाद ही गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना चाहिए ताकि आपका वेबसाइट एक महीना पुराना हो जाए कम से कम, और उस वेबसाइट पर जब तक अप्रूवल न मिल जाए तब तक आप कोई इमेज या किसी तरह का फोटो कही दूसरे वेबसाइट से कॉपी करके या गूगल से डाउनलोड करके अपने वेबसाइट पर अपलोड ना करे अगर आप इमेज कॉपी करके अपने वेबसाइट पर अपलोड्स करोगे तो भी आपको गूगल एडसेंस मिलने में प्रॉब्लम हो सकती है, आप जो भी इमेज अपने वेबसाइट में अपलोड करना चाहते हो तो वो इमेज आप खुद बनाने की कोशिश करे ताकि अप्रूवल मिलने में कोई दिक्कत न हो, एक बार आपको अप्रूवल मिल जाएगा तो आप कही से भी इमेज डाउनलोड करके उसमे क्रेडिट देकर उसे उसे कर सकते हो, लेकिन गूगल एडसेंस के अप्रूवल मिलने से पहले आप अपना खुद का इमेज बना कर अपलोड करे।
कितने वर्ड का पोस्ट होना चाहिए
आप जो भी पोस्ट लिखोगे कम से कम 600 से 1000 वर्ड के होने चाहिए तब जाकर आपको बहुत जल्दी अप्रूवल मिल सकता है, वरना आपको बहुत वैट करना होगा, गूगल कभी किसी चीज का प्रॉब्लम बता कर रिजेक्ट कर देगा तो कभी कुछ, इस लिए काम से कम 600 वर्ड का पोस्ट जरूर लिखे ताकि कोई दिक्कत न आए,
इमेज केसा होना चाहिए
अगर आप इमेज बना नही सकते तो इसे बहुत सारे वेबसाइट है जो कॉपीराइट फ्री इमेज डाऊनलोड करें देते है और कोई कॉपीराइट नही मिलता है, आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हो की आप को कैसा इमेज की जरूरत है आप सीधा गूगल पर सर्च कर सकते हो की कॉपीराइट फ्री इमेज ऐसा सर्च करने से बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगा उसमे से किसी वेबसाइट पर जाकर इमेज डाउनलोड करके उसे थोड़ा edit करके अपने वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो, लेकिन उस इमेज को भी आप थोड़ा edit कर लीजिएगा क्यों की गूगल का कोई भरोसा नहीं की कब क्या rule चेंज कर दे इस लिए आप उस इमेज को थोड़ा edit करके अपने वेबसाइट पर अपलोड कर लीजिएगा ताकि कोई दिक्कत न हो बाद में|
Plagiarism Remover Tool का यूज नहीं करना चाहिए
आजकल तो ऐसा भी बहुत होता है की Plagiarism Remover Tool का यूज करके उसे 100% यूनिक करके अपने वेबसाइट पर अपलोड करके गूगल एडसेंस से अप्रूवल ले लेते है लेकिन बहुत कम वेबसाइट को इसे में अप्रूवल मिलता है लेकिन बहुत सारे वेबसाइट को Low value content का प्रॉब्लम बता कर रिजेक्ट कर देते है इस लिए आपको पोस्ट अपने लैंग्वेज में लिखना होगा ताकि अप्रूवल मिलने में कोई दिक्कत न हो