CSK vs SRH Live Match Points Table

CSK की टीम ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे।

CSK की टीम के दोनो ओपनर बहुत जल्दी ही आउट हो गए। Ruturaj Gaikwad भी आज नहीं चले 16 रन बना कर आउट हो गए।

CSK के तरफ से Moeen Ali ने आज अच्छी बैटिंग किया, Moeen Ali ने 35 बॉल पर 48 रन बना डाला।

CSK के कैप्टन ने भी अच्छी बैटिंग किया, रवींद्र जडेजा ने 15 बॉल 23 रन बना डाला।

हैदराबाद की टीम ने आज बहुत अच्छी बैटिंग किया है। शुरू के 10 ओवर में एक भी विकेट नही खोया था।

दोनो ओपनर ने अपनी टीम के लिए अच्छे रन बना लिए है, Kane Williamson ने 40 बॉल पर 32 रन बना कर आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा ने 50 बॉल 75 रन बना कर आउट हो गए, इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने भी 15 बॉल 39 रन बना कर अपनी टीम को jitwa दिया।

हैदराबाद की टीम ने CSK की टीम टीम को हरा दिया आज।

हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है

Leave a Comment