अगर आप Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा या जानते होंगे, तो आपको जरुर पता होगा के आप एक blog या website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आज की दुनिया का सबसे अनोखा अबिस्कार है Internet. Online world का सबसे बड़ा popular चीज़ है websites and blogs.
आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारे solutions मिलता है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ नहिं है. Blogging Kaise Kare
पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पे search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग अलग websites और blogs देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन website/blog के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है. तो चलिए जानते है अपना अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें. Blogging Kaise Kare
Blog kya hota hai?

Blog का concept website से पूरा अलग होता है. Blog एक knowledge का जरिया होता है. मान लीजिये आपका एक company है जिसमे आप कुछ products बनाते हैं. आपने उसके लिए एक website भी बना लिया. पर आपके products के बारे में बाहरी दुनिया में promote करने में blog मदद करता है. Blogging Kaise Kare
उन products के details आप blogs के जरिये share करते है, इसीलिए blogging इतना popular है. आप जब गूगल में किसी चीज़ के जानकारी केलिए search करते है, तो ज्यादातर results blog का ही आता है. तो आपने basic चीज़ समझ ही गया होगा के ब्लॉग क्या है. Blogging Kaise Kare
Hindi blog kaise banaye 2021
Free blog वो होता है, जिसमे आपको एक भी पैसे खर्च करना नहिं पड़ता. आपको अगर blogging सीखना है, तो पहले आपको free से सुरु करना चाहिए. जब आप अछे से उसका concept समझ जाओ, के वो काम कैसे करता है, फिर आप उसमे invest कर सकते है Blog Kaise Banaye in hindi
Free blog बनाने केलिए 2 popular platforms है; Blogger और WordPress. मैंने आपको पिछले post में details में बता दिया था के Blogger vs WordPress में क्या अच्छा है और क्या बुरा. तो हम आज जानेंगे के free blog kaise banate hai. Blogging Kaise Kare
Blogger par free blog kaise banaaye
मैंने आपको पिछले लेख में बता दिया थे के Blogger (Blogspot), Google का product है. तो उसमे account बनाने की कोई जरुरत नहिं है. अगर आपका एक gmail account है Mobile se Blogging kaise kare तो आप उसके जरिये उसे access कर सकते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं. Blogging Kaise Kare
1. अपनी computer में कोई सा भी web browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.
2. यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login केलिए न पूछे.
3. Login करने के बाद वहां आपको “Create a new blog” का window दिखाई देगा. या फिर left side में “New Blog” के नाम से एक button मिलेगा. यहाँ click करिए. Blog Kaise Banaye in hindi
4. आपको आपका ब्लॉग का “Title” डालना होगा. ये आपके ब्लॉग का नाम होने वाला है. उसके बाद Next पे क्लिक करें.
5. अगले स्टेप में आपको “Address” देना होगा जो यूनिक होना चाहिए. अगर अपना name unique है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. उसके बाद Next पे क्लिक करें. Blog Kaise Banaye in hindi
6. अगले स्क्रीन में आपको आपका “Display name” देना है, जो की आपका प्रोफाइल नाम है. उसके बाद “Finish” पे क्लिक करें.
अब आपका blog रेडी हो गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है, jaise surajblog.blogspot.com. Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.
WordPress par free blog kaise banaaye ( Blogging Kaise Kare )
WordPress में blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है. तो चलीये सुरु करते हैं Blogging Kaise Kare
1) अपनी computer में www.wordpress.com के website पर जाईये.
2) वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website केलिए और दुशर है Blog केलिए. दोनों में कुछ फरक नहिं है, बस आपको website और blog के हिसाब से अलग अलग theme select करने का मौका देता है. आप कोई सा भी option select करिए. Blog Kaise Banaye in hindi
3) मैंने “Blog” select किया और next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछता है. मैंने यहाँ “Writing & Books” select किया.
4) Next page में आपकी category का sub-category दिखायेगा. आप कोई सा भी select कर लीजिये.
5) फिर आपको एक theme select करना होगा, जो आपकी blog का design होगा. Blog Kaise Banaye in hindi
6) Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो. फिर आपको “Free” के option में click करना होगा.
7) Plans page में “Free” का option select करिए.
8) अब आपको अपनी account क्रिएट करना है. यहाँ बस आपको अपनी email id और password डालके “Create My Account” button पे click करना है.
अब आपकी WordPress blog तेयार है. बस आपको एक बार आपकी email account खोलके WordPress का email verify करना है. आपकी website/blog .wordpress extension के साथ आता है. आपको जब भी अपनी account में login करना हो तो आप wordpress.com के जरिये कर सकते हैं Blogging Kese Kare
पर इसमें यह दिक्कत है के आप उसको अपने मन मुताबक कस्टमाइज नहीं कर सकते. उसके लिए आपको self-hosted वर्डप्रेस इस्तिमाल करना होगा. उसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरीरत पड़ेगा. एक बार आप यह दोनों खरीद लें तो आप यहाँ क्लिक करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की प्रक्रिया जान पाएंगे Blogging Kese Kare
आप इन्टरनेट पे जितने सारे बड़े ब्लोग्स और न्यूज़ साइट्स देख रहे है, लगभग सारे इसी प्लेटफार्म पर बनाये गए है. अगर आप बस इसे चलाना सीखना चाहते है तो आपके लिए फ्री वाला ठीक है Blogging Kese Kare
Blog Kaise Likhe
आपको ब्लॉगर ब्लॉग के निचे एक (+) का सिंबल दिखेगा और वर्डप्रेस में New → Post में जा कर आप ब्लॉग लिख सकते हो. यहाँ निचे एक वीडियो दिया गया है के आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस में आर्टिकल कैसे लिख सकते हो जो गूगल में रैंक करेगा. इसे जरुर दखे और अपने ब्लॉग में अप्लाई करें Blogging Kese Kare
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये? ( Blogging Kaise Kare )
जैसे आप कंप्यूटर से ब्लॉग बनाते हो, ऐसे ही आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हो. मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए, पहले क्रोम ब्राउज़र खोलें और वहां से blogger.com या wordpress.com वेबसाइट पे जाएँ. यहाँ अपना अकाउंट बना कर ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से एक फ्री ब्लॉग बना पाओगे, Blogging Kese Kare
ब्लॉग लेखन क्या है?
अपना अनुभब और ज्ञान को ऑनलाइन एक वेबसाइट बना कर लिखने को ब्लॉग लेखन कहा जाते है Blogging Kese Kare
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग 2 प्रकार के होते है; पर्सनल ब्लॉग और प्रोफेशनल ब्लॉग Blogging Kese Kare
ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?
ब्लॉग की सुरुवात 23 अगस्त 1999 को हुई थी.
7 दिनों में ब्लॉगिंग कैसे सीखे और पैसे कमाए | Hindi eBook
आखिर Blogging कैसे करे? अगर आपको भी एक सफल ब्लॉगर बनना है और बेसिक जानकारी की जरुरत है तो यह बुक को जरुर पढ़ें Blogging Kese Kare
क्या आपको ब्लागिंग करना है, जिससे आप पैसे कमा सके? क्या आपके लिए ब्लॉगिंग सही है? आखिर ब्लॉगिंग कैसे सीखे? मुझे पता है की Blogging को लेकर काफी लोगों में बहुत सी परेशानी है. बहुतों को तो इस Blogging के बारे में कोई भी ज्ञान नहीं है. वे अकसर इसके बारे में internet में खोजते रहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती क्यूंकि अधिकतर जानकारी english में होती है Blogging Kese Kare
खास इसीलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों के लिए कोई ऐसी चीज़ बनायीं जाये जिससे सभी को फ़ायदा हो और आपको कहीं भटकना भी न पड़े. जी हाँ दोस्तों मैं जिस चीज़ के बारे में बात कर रहा हूँ वो एक ebook है. जिसे मैंने ख़ास उन्ही लोगों के लिए बनाया है जिन्हें ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करे के बारे में कुछ भी नहीं पता है Blogging Kese Kare
Ebook क्या है?
Ebook एक किताब के तरह ही होता है लेकिन इसकी Physical existence नहीं होती. ये एक document का Electronic Format होता है. इसे आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं और कभी भी पढ़ सकते हैं Blogging Kese Kare
ये बाकि किताबों के तरह कभी फट नहीं जाती की इसे कोई चोरी भी नहीं कर सकता. और एक बात जो इसकी सबसे ज्यादा रोचक है की इसे आप बाँटने से भी ये खत्म नहीं होती. इसे आप किसी के साथ भी share कर सकते हैं Blog Kaise Banaye in hindi
ये Ebook किन के लिए है
वैसे तो इसे कोई भी खरीद सकता है लेकिन इसमें मैंने Blogging से जुड़ी basic knowledge को ज्यादा cover किया है. ये मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो की Blogging के बारे में कुछ भी नहीं जानते लेकिन इसे सीखना चाहते हैं Blog Kaise Banaye in hindi
यह ebook उनके मन में उठ रहे सारी परेसनिओं का हल करने में उनकी सहायता करेगा. ये उन लोगों के लिए भी है जो की ये निर्णय नहीं ले पाते की उन्हें Blogging को full time करना चाहिए या नहीं. इस किताब में वो सारी चीज़ों के बारे में लिखा हुआ है जो की एक नए Blogger को जानने चाहिए Blogging Kese Kare
Ebook कैसे पढ़ें?
ब्लॉगिंग कैसे सीखे Ebook को सात अध्यायों में विभाजित कर दिया गया है. जिसका मतलब है की इसमें 7 दिनों के लिए 7 chapter है. तो अगर कोई व्यक्ति इसे पढना चाहता है तब उसे दैनिक एक विषय ही पड़ना चाहिए. जिससे आपको ज्यादा pressure भी नहीं होगा और आप उस विषय में अच्छे से research भी कर सकेंगे. Blogging Kese Kare
अन्यथा अगर आप एक ही दिन में सारे chapters को पढ़ लिए तब आपको ज्यादा कुछ सिखने को नहीं मिलेगा और आप इससे बोर भी हो सकते हैं. क्यूंकि वो कहते हैं न की जो चीज़ जिस तरह से होनी चाहिए उसे वैसे ही करना चाहिए.
Ebook का मूल्य
मैंने इस ब्लॉग्गिंग कैसे करे Ebook का मूल्य निर्धारित करते समय सभी पहलुओं के तरफ नज़र डाला, कितना मूल्य रखने से ये सबके पक्ष में संभव होगा की वो इसे खरीद पाएं. सभी हिसाब किताब करने पर मुझे और मेरे Team को Rs.25/- सही लगा. जो की किसी के पक्ष में दे पाना संभव हो पायेगा Blogging Kese Kare
अपने Doubts किस्से पूछें
ये तो बड़ी आम सी बात है की अगर आप ब्लॉग्गिंग कैसे सीखें पड़ेंगे तो आपको जरुर उसमें Doubts आयेंगे. तो ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा नहीं होगा जिससे की आप अपनी doubts को Clearify कर सकें तो फिर पढने का क्या लाभ Blogging Kaise Kare
ठीक इसी कारण के लिए हमने एक Community बनायीं है जहाँ आप अपने सारे सवाल पूछ सकते हैं और हमारे expert आपको उनके जवाब बहुत ही जल्द प्रदान करेंगे. ऐसे में आपके सारे सवाल का जवाब आपको घर बैठे ही मिल जायेगा. इसमें आपकी पूरी पैसे की वसूली है. क्यूंकि इन्ही सवालों के जवाब पाने के लिए Online में बहुत से लोग पैसे लिया करते हैं.
मुझे उम्मीद है की आप लोगों को हमारी ये कोशिश बहुत पसंद आएगी. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. आपको हमारा ये कदम कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. Blogging Kaise Kare
आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें. Blogging Kaise Kare
आज आपने क्या सिखा?
उम्मीद है के आपको ब्लॉग कैसे बनाये समझ आ गया होगा. यह बहुत ही आसान है. बस आपको कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए, आप मुझे पूछ सकते हो. जितना हो सके में हेल्प करने की कोसिस करूँगा. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे शेयर करे और उन्हें भी अपना ब्लॉग कैसे बनाएं में मदद करे.