Blogger और YouTube जिसमे ज्यादा कमाई है, आज हम ऐसी बात को जानेंगे, यूट्यूबर पर 1000 व्यू के कितने डॉलर मिलते है और वेबसाइट पर 1000 इंप्रेशन के कितने मिलते है
यूट्यूब पर 1000 व्यू के कितना अर्निंग होता है
मेरे हिसाब से या मेरे एक्सप्रियंश से बात की तो यूट्यूब पर 1000 व्यू के लगभग 0.4 तो 1.7$ मिल सकते है लेकिन ये सभी कैटेगरी में ऐसा नहीं होता है ये केवल टेक्नोलॉजी के अगर वीडियो है तो उस पर 1000 व्यू के इतने मिल सकते है। लेकिन यूट्यूब पर अगर अपने कोई 3 मिनट की वीडियो अपलोड की है तो आपके वीडियो पर एक एड्स आएगा और जिसके हिसाब से आप 1000 व्यू पर लगभग आपको 1$ मिलेगा अगर अपने 10 मिनट का वीडियो अपलोड किया तो आपके वीडियो के 2 या 3 एड्स आएगा तो इसके हिसाब से आपको पर 1000 व्यू पर 1 to 3$ मिल सकता है।

यूट्यूब पर बहुत सारे रुल है
- आपके चैनल पर 1000 सस्क्राइबर होने चाहिए
- आपके चैनल पर 4000 घंटे पूरे होने चाहिए
- तब जाकर आप मोनोटाइज के लिए अप्लाई करेंगे
- तब आपको चैनल मोनोटाईज हो सकता है
- अगर अपने किसी की वीडियो कॉपी किया हो या फिर किसी बग्स का यूज किया हो तो आपका चैनल को डिस अप्रूव कर दिया जाएगा
- आपका विडियो यूनिक होना चाहिए साथ साथ कोई कॉपीराइट स्ट्राइक नही होना चाहिए

ब्लॉगर वालो की अर्निंग कितनी होती है
जो अपना वेबसाइट बना कर अर्निंग कर रहे है वो यूट्यूब से बहुत ज्यादा अर्निंग कर रहे है क्यों की यूट्यूब पर केवल वीडियो एड्स आते है लेकिन वेबसाइट पर वीडियो एड्स के साथ साथ बैनर एड्स, पोस्टर एड्स & पोस्ट एड्स होते है और इसमें बेस्ट ये है की आप जहा मर्जी वहा एड्स लगा सकते है वेबसाइट पर व्यू के पैसे नहीं मिलते है यह पर इंप्रेशन के पैसे मिलते है इंप्रेशन का मतलब ये है की जब कोई आपके वेबसाइट पर आया तो उसे कितना एड्स दिखा और उसने कितना एड्स देखा और सबसे बड़ी बात वेबसाइट पर अगर किसी एड्स पर क्लिक आया तो आपकी ईयरिंग डबल हो जाएगी।

1 thought on “Blogger vs YouTube Earning Compared”