राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6  विकेट पर 165 रन बना दिया है।

राजस्थान की टीम ने एक और मैच जीत लिया है।

इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।

राजस्थान की टीम ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेला है उसमे से 1 मैच हार गई है।

राजस्थान के दोनों ओपनर ने थोड़े रन जरूर जोड़े लेकिन बहुत जल्दी ही दोनो ओपनर ने 42 ही बना पीए है।

Jos Buttler ने 13 रन बनाए है और Devdutt Padikkal ने 29 रन बनाए।

इसके बाद Hetmyer और Ravichandran Ashwin दोनों ने मिलकर अच्छी पार्टनर शिप किया है।

Hetmyer ने 36 बॉल पर 59 रन बनाए है, और Ravichandran Ashwin ने 23 बॉल पर 28 रन बनाया और रिटायर्ड हो गई अश्विन।

लखनऊ की टीम ने जैसे ही बैटिंग करना शुरू किया वैसे ही पहली बॉल पर KL RAHUL आउट हो गए।

KL RAHUL के आउट होते ही दूसरी बॉल पर KRISHNAPPA GOWTHAM भी आउट हो गए, दोनों प्लेयर ने अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Deepak Hooda ने 24 बॉल पर 25 रन बना कर आउट हो गए, QUINTON DE KOCK ने 32 बॉल पर 39 रन बना कर आउट हो गए।

KURNAL PANDYA ने भी आज अच्छी बैटिंग किया है KURNAL PANDYA ने 15 बॉल पर 22 रन बनाया है।

लखनऊ की टीम 20 ओवर में विकेट गवा दिया और मैच भी हर गई है।

गुजरात की टीम 20 ओवर में विकेट गवा दिया और मैच भी हर गई है।

लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में अभी तक पांच मैच खेला है और उसमे से 2 हार गई है

ऐसी के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।